झारखंड के विद्यार्थियों के लिए झारखंड के शिक्षा मंत्री ने बहुत बड़ी घोषणा की है जो भी विद्यार्थी जैक बोर्ड सीबीएसई बोर्ड या फिर आईसीएसई बोर्ड के तहत पढ़ाई कर रहे हैं उनसे ही विद्यार्थियों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है अगर विद्यार्थी जानना चाहते हैं कि विद्यार्थियों के लिए क्या खुशखबरी है तो इस न्यूज़ को पूरा पढ़ें
झारखंड के मैट्रिक और इंटर के टॉपरों को सरकार तीन-तीन लाख रुपये का कैश अवॉर्ड देगी। साथ ही दूसरा स्थान हासिल करने वाले को दो-दो लाख और तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले को एक-एक लाख रुपये मिलेंगे। यह घोषणा गुरुवार को शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने की। वे मोरहाबादी के बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में सहाय कप खेल प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में बोल रहे थे।
झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक), सीबीएसई और आईसीएसई में राज्य से टॉप थ्री में आने वाले सभी छात्र इससे लाभान्वित होंगे। इसके साथ ही टॉपरों को लैपटॉप और स्मार्ट फोन भी मिलेगा। कैबिनेट से इसे मंजूरी मिल चुकी है। यह योजना 2022 के टॉपरों के साथ लागू होगी। पूर्व में (2020) मैट्रिक के टॉपरों को क्रमशः एक लाख, 75 हजार और 50 हजार रुपये दिए जाते थे, पर अब इंटर के समान ही इन्हें तीन लाख, दो लाख और एक लाख रुपये मिलेंगे। विभाग के पास तीनों बोर्ड के टॉपरों की सूची आ चुकी है। अब मुख्यमंत्री से समय लेकर सम्मान समारोह का आयोजन होगा।
Jharkhand Topper Gift’s
Also Check
- JAC Akanksha Exam Date 2023
- Model Paper
- Syllabus
- E Kalyan Jharkhand Scholarship 2022-23
- Jharkhand Bed Admission Form
JAC Board, Cbse, ICSE Toppers Prizes In 2023
शिक्षा मंत्री ने कहा कि सरकार विद्यार्थियों को आगे बढ़ाने के लिए संकल्पित है। इसी के तहत टॉपरों के लिए इनाम की राशि बढ़ाई गई है। इससे प्रतिस्पर्द्धा का भी माहौल बनेगा। राज्य के कुल 75 छात्र इस सत्र में होंगे लाभान्वित
टॉपरों को मिलने वाले इनाम की राशि बढ़ाने के सरकार के इस फैसले से इस सत्र के 75 विद्यार्थी लाभान्वित होंगे। जैक की मैट्रिक व इंटर परीक्षा में 2022 में 25 विद्यार्थी टॉप थ्री में शामिल हैं, जिन्हें इनामी राशि दी जाएगी। जैक के 25 टॉप श्री के अलावा सीबीएसई और आईसीएसई के 10वीं व 12वीं के करीब 50 स्टेट टॉप थ्री विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जाएगा।
2023 में झारखंड के विद्यार्थी अगर परीक्षा में टॉप करते हैं चाहे वह मैट्रिक में हो चाहे वह इंटर में हो तो विद्यार्थियों को पहले टॉपर को ₹300000 दूसरे टॉपर्स को ₹200000 एवं तीसरे टॉपर को ₹100000 दी जाएगी.निचे टेबल दिया हुआ जिसे देख कर के आप जान सकते हैं कि कौन से टॉपर को कितनी राशि झारखंड सरकार के द्वारा दी जाएगी
Jharkhand Toppers Amount
Topper | Amount(राशि) |
---|---|
1st Topper | 3 Lakh |
2nd Topper | 2 Lakh |
3rd Topper | 1 Lakh |
2023 में झारखंड के टॉपर को कितना राशि मिलेगा
2023 में झारखंड के विद्यार्थी अगर परीक्षा में टॉप करते हैं चाहे वह मैट्रिक में हो चाहे वह इंटर में हो तो विद्यार्थियों को पहले टॉपर को ₹300000 दूसरे टॉपर्स को ₹200000 एवं तीसरे टॉपर को ₹100000 दी जाएगी
झारखंड टॉपर्स प्रोत्साहन राशि विद्यार्थियों को कब तक मिलेगी ?
झारखंड सरकार द्वारा की गई घोषणा के अनुसार 2023 में झारखंड के टॉपर्स को जो प्रोत्साहन राशि दी जाएगी वह विद्यार्थियों को रिजल्ट आने के कुछ दिन या महीने बाद उन्हें प्रोत्साहन राशि दी जाएगी.
Conclusion:
उम्मीद करते हैं यह आर्टिकल(झारखंड के सभी विद्यार्थियों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी विद्यार्थियों को मिलेंगे 3 लाख ) आपको पसंद आया होगा अगर आया हो तो कृपया करके अपना प्यारा सा कंमेंट नीचे कर दे उसके साथ ही अधिक अपडेट जानने के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप में ज्वाइन कर ले.Go To Home