JAC Board 10th 12th Exam Postponed 2023 ?

JAC Board 10th 12th Exam Postponed 2023 ?:जैक बोर्ड की मैट्रिक एवं इंटर की बोर्ड परीक्षा जो 24 एवं 25 मार्च को होने वाली है या दोनों परीक्षाएं हो सकती है स्थगित जाने क्या है वजह.

JAC Boatd 10th 12th Exam Postponed 2023 ?
JAC Boatd 10th 12th Exam Postponed 2023 ?

राष्ट्रीय आदिवासी समाज सरना धर्म रक्षा अभियान के तत्वावधान में इसकी अनुषंगी संगठनों की बैठक मंगलवार को हुई। बैठक डॉ करमा उरांव के मोरहाबादी स्थित निवास पर हुई। बैठक में कहा गया कि 24 मार्च को इंटर व मैट्रिक की परीक्षाएं अधिसूचित हैं, जबकि 24 मार्च को सरहुल है।

अतः राज्य सरकार को सुझाव दिया गया है कि 24 मार्च की परीक्षाएं बाद में ली जाए। कहा गया कि दूसरे समाज और संस्कृति से जुड़े सामाजिक संगठन व्यक्ति राजनीतिक लाभ के लिए सरना धर्म के विषय में गलत बयान दे रहे हैं। मनगढंत बातें सरना समाज और संस्कृति के विरोध में कर रहे हैं। उन्हें सलाह दी जा रही है कि सरना धर्म की संप्रभुता के संबंध में कोई छेड़छाड़ ना करें।

JAC Boatd 10th 12th Exam Postponed 2023 ?

Name of OrganisationJharkhand Academic Council Ranchi
CategoryJac Board
Examination Name JAC Board 10th 12th Exam Postponed 2023 ?
Official Websitehttps://jac.jharkhand.gov.in/jac/
TelegramJoin Us

17 फरवरी को बंगाल विधानसभा ने सरना धर्म कोड की मांग से संबंधी प्रस्ताव पारित किया और केंद्र सरकार को अनुसूचित करने का निर्णय लिया। 26 फरवरी को राष्ट्रीय आदिवासी समाज सरना धर्म रक्षा अभियान के तत्वावधान में देशवाली सरना स्थल हरमू में वृहद बैठक होगी।
कहा गया कि सरहुल महापर्व की छुट्टी 23 अप्रैल को सरकार के द्वारा घोषित है। जबकि, सरहुल महापर्व 24 मार्च को है। यह मामले में अपेक्षित सुधार की आवश्यकता है। यह भी मांग की गई है 25 मार्च को फुलखोंसी है अतः 24 और 25 मार्च को 2 दिन छुट्टी सरकार घोषित करे। बैठक में नारायण उरांव, अमर उरांव, रवि तग्गा, शिवा कच्छप व बलकू उरांव मौजूद थे।

नोट विद्यार्थी ध्यान दें कि सरहुल के वजह से 24 एवं 25 मार्च को छुट्टी रखने की मांग की जा रही है एवं मैट्रिक इंटर दोनों की बोर्ड परीक्षा है 24 तारीख को मैट्रिक के बोर्ड परीक्षा है एवं 24 एवं 25 दोनों दिन इंटर की बोर्ड परीक्षा है.

आपको बता दें कि अभी केवल इसकी मांग की गई है परीक्षा स्थगित नहीं की गई है एवं इस न्यूज़ को विद्यार्थियों तक ज्यादा से ज्यादा तक शेयर कर दें.

अभी सोशल मीडिया में यह बात कही जा रही है कि 24 मार्च की होने वाली परीक्षा को स्थगित कर दी जाएगी लेकिन अभी इसे लेकर के विभाग ने कोई भी नोटिस जारी नहीं किया है तो विद्यार्थी इस पर ध्यान ना दें जैसे ही JAC Board की तरफ से कोई भी खबर आती है आप इस वेबसाइट(Jacboard.com) पर आ कर के देख सकेंगे.

JAC Board 10th 12th Imp Link

10th model paperClick Here
12th model paperScience
Commerce
Arts
10th DatesheetClick Here
12th DatesheetClick Here
Join TelegramJoin Us

JAC Board 10th 12th Exam Postponed 2023 ?

अभी सोशल मीडिया में यह बात कही जा रही है कि 24 मार्च की होने वाली परीक्षा को स्थगित कर दी जाएगी लेकिन अभी इसे लेकर के विभाग ने कोई भी नोटिस जारी नहीं किया है तो विद्यार्थी इस पर ध्यान ना दें जैसे ही JAC Board की तरफ से कोई भी खबर आती है आप इस वेबसाइट(Jacboard.com) पर आ कर के देख सकेंगे.

जैक बोर्ड की कौन-कौन सी परीक्षा हो सकती है स्थगित?

अगर झारखंड राज्य में सरहुल की वजह से छुट्टी घोषित की जाती है तो 24 एवं 25 तारीख की परीक्षाएं हो सकती है स्थगित इसकी तिथि फिर से जारी की जाएगी एवं यह सारी परीक्षाएं सारी परीक्षाएं हो जाने के बाद कराए जाएंगे

Conclusion:

उम्मीद करते हैं यह आर्टिकल(JAC Boatd 10th 12th Exam Postponed 2023 ?) आपको पसंद आया होगा अगर आया हो तो कृपया करके अपना प्यारा सा कंमेंट नीचे कर दे उसके साथ ही अधिक अपडेट जानने के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप में ज्वाइन कर ले.

Jacboard.com is an online education platform dedicated to providing the latest updates and information about the Jharkhand Board. Our website, http://www.jacboard.com, is the go-to source for students, parents, and educators seeking reliable and up-to-date information about Jharkhand Board exams, results, and other related news.

Leave a Comment