Jharkhand Polytechnic Exam Cancel 2023:झारखंड में पॉलिटेक्निक की परीक्षा जो 29 एवं 30 अप्रैल को कराई गई है उसमें विद्यार्थियों के जो प्रश्न पूछे गए हैं वह सारे प्रश्न सिलेबस के बाहर से पूछे गए हैं जिसके बाद विद्यार्थी एवं विद्यार्थियों के अभिभावक इस परीक्षा को रद्द करने की मांग की है एवं परीक्षा को सिलेबस के मुताबिक एवं फिर से कराने की मांग कर रहे हैं, पूरा मामला जानने के लिए इस न्यूज़ को पूरा पढ़ें.
Jharkhand Polytechnic Exam Cancel 2023 News:जेसीईसीईबी(JCECEB) द्वारा 29 अप्रैल को आयोजित अभियंत्रण प्रवेश परीक्षा (डीडी) और डिप्लोमा लैटरल इंट्री परीक्षा में केमिस्ट्री और गणित के अधिकतम सवाल सिलेबस के बाहर पूछे जाने पर अभ्यर्थियों ने विरोध करना शुरू कर दिया है। बता दें कि डी 2डी प्रवेश परीक्षा का सिलेबस केवल डिप्लोमा प्रथम सेमेस्टर और द्वितीय सेमेस्टर के फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स के चैप्टर हैं लेकिन ऐस नहीं हुआ।
गणित के सवाल तृतीय सेमेस्टर से तो फिजिक्स, केमिस्ट्री के सवाल 12वीं कक्षा प्रश्न पत्र में छपे हुए थे। उन सभी छात्र- छात्राओं को बहुत ही ज्यादा परेशानी हुई जो डिप्लोमा की पढ़ाई पूरी करने के बाद इस प्रतियोगी परीक्षा के लिए एक साल से तैयारी कर रहे हैं। परीक्षा के बाद अभ्यर्थी और अभिभावक ने जेसीईसीईबी की कार्यशैली की निंदा की। इतना ही नहीं फिर से इसी तरह का दृश्य रविवार को आयोजित पालीटेक्निक प्रवेश परीक्ष में भी देखने को मिला। इस परीक्षा में 10वीं कक्षा के छात्र शामिल होते हैं ।
Also Read:
Jharkhand Toppers Prize
JAC 12th Result 2023 [ Download Now यहाँ से देखे ]
JAC 10th Result 2023 [Download Now यहाँ से देखे]
CUET UG Exam Admit Card 2023 [Download Now]
Jharkhand Polytechnic Exam Cancel 2023 Notice
लेकिन उनके प्रश्न पत्र में मैथ्स और केमिस्ट्री के सारे प्रश्न कक्षा 11वीं और 12वीं के थे। छात्र-छात्राओं की परीक्षा खराब गई और सभी अभिभावकों ने इन परीक्षाओं को रद करते हुए फिर से सिलेबस आधारित परीक्षा कराने की मांग की है।
We want Re-examination 🙏