JAC Board Class 11th Exam Cancel 2023: Jharkhand Academic Council JAC Board conducts Class 8th, 9th, and 11th board exams after matriculation and inter-board exams, in which 8th and 9th board exams have been completed. The same class XI examination is going on now.
Jac Board issued a notice on 17th April 2023 telling all school headmasters, students, and parents that an examination will be postponed for all students and will be conducted on a new date.
JAC Board Class 11th Exam Cancel 2023:झारखंड एकेडमिक काउंसिल जैक बोर्ड ने मैट्रिक एवं इंटर की बोर्ड की परीक्षा के बाद कक्षा आठवीं नवमी एवं 11 वीं की बोर्ड परीक्षा करा रही है जिसमें आठवीं एवं नवमी की बोर्ड परीक्षा संपन्न करा ली गई है. वही कक्षा ग्यारहवीं की परीक्षा अभी चल रही है.
जैक बोर्ड ने 17 अप्रैल 2023 को एक नोटिस जारी कर सभी स्कूल के प्रधानाध्यापक एवं विद्यार्थियों एवं पेरेंट्स को बताया है कि एक परीक्षा सभी विद्यार्थियों को स्थगित कर, नई तिथि में कराई जाएगी.
JAC Board 11th Exam Postpond 2023:कक्षा 11 वीं की बोर्ड परीक्षा लेकर आ रही है कक्षा 11 वीं की बोर्ड परीक्षा 17 अप्रैल 2023 से शुरू होकर के 19 अप्रैल 2023 तक चलनी थी.
लेकिन इसी बीच किसी कारणवश जैक बोर्ड के तरफ से एक नोटिस जारी कर सभी को बताया गया है कि 19 अप्रैल 2023 की दोनों पालियों में होने वाली कक्षा 11 वीं की बोर्ड परीक्षा को स्थगित कर दी गई है यह परीक्षा अब 20 अप्रैल 2023 को कराई जाएगी.
जैक बोर्ड ने सभी स्कूल एवं कॉलेज के प्राचार्य एवं केंद्र अधीक्षक को निर्देश दिया है कि ब्लैक बोर्ड में परीक्षा स्थगित की गई है इसकी जानकारी लगाकर सभी विद्यार्थियों तक पहुंचाना है ताकि विद्यार्थियों को किसी भी अनावश्यक तरह से परेशानी का सामना ना करना पड़े.
जैक बोर्ड के विद्यार्थियों से हम भी यह आग्रह करते हैं कि इस खबर को सभी विद्यार्थियों तक जरूर से शेयर कर दे ताकि सभी विद्यार्थियों के पास सही जानकारी पहुंच जाएं धन्यवाद.
JAC Board 11th Exam Cancel 2023 Notice
Home | Click Here |
Model Paper | Click Here |
New TimeTable(Notice) | Click Here |
Results | Soon |
Telegram | Click Here |